Saif Ali Khan is very delighted that his wife Kareena Kapoor’s performance in ‘Talaash’ was highly appreciated. To celebrate Kareena's first success after marriage Chotte Nawab is planning to throw a private party.
"Saif is still in Lucknow shooting for his film. He is very excited as he has been receiving messages from our family and friends about my performance in `Talaash`," Kareena told IANS.

"He was happy about the fact that this is my first big film after our wedding and we have broken the norm to prove that even married women can get the box office going.

"Saif and I are quite thrilled about this and Saif is planning for a small party with friends and family as soon as he is back. He wants to have a small get together, now let us see how things fall in place," she added. Kareena and Saif exchanged wedding vows last month in an intimate ceremony.

A decade after the release of ‘Chameli’, Kareena was seen in the role of a prostitute again in ‘Talaash’. The actress is happy that her performance in the new film has been liked and appreciated by the audience.

"It`s quite ironic that I did `Chameli` when I was 22 and I did `Talaash` when I am 32. So exactly after a decade I played a prostitute`s role and both my roles were accepted well by the audience," Kareena said.

"It is easy to do song and dance, though it is a part of me and my USP, but I feel really blessed to play something like this on screen," she added. Let’s wait and watch who will make to the private party of Saifeena.










आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है। शहरों में फिल्म को देखने भारी मात्रा में लोग उमड़ रहे हैं। इस फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की भीड़ देखी गई, हालांकि सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाहॉल फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खबरें हैं कि फिल्म ‘तलाश’ ने पहले ही दिन करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।


आमिर की 'तलाश' की शानदार ओपनिंग
मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने पांच दिन पहले से यानी 25 नवंबर से ही तलाश की अडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे कमाऊदार फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के 2 साल, 11 महीने बाद आमिर खान फिल्म ‘तलाश’ के साथ लीड रोल में फिर लौटे हैं। 25 दिसम्बर 2009 को रिलीज हुई आमिर की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ ने 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अब तक टूट नहीं सका है। अब तलाश की शानदार ओपनिंग को देखते हुए सवाल यह उठने लगा है कि बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे कमाऊदार फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (कमाई 210 करोड़ से ज्यादा) का रिकॉर्ड क्या खुद आमिर ही तोड़नेवाले हैं?


रिलीज से पहले ही हो चुकी थी हिट
वैसे ‘थ्री इडियट्स’ के बाद साल 2011 में आमिर खान देहली बेली में भी नजर आए, हालांकि इसमें उनका लीड रोल नहीं था। साल 2011 में ही आई धोबीघाट में भी दिखे थे, लेकिन यह मुख्यधारा की फिल्म नहीं थी। हालांकि जिस तरह मल्टीप्लैक्स मालिकों और दर्शकों में आमिर की फिल्म ‘तलाश’ को लेकर उत्साह दिख रहा है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म शुक्रवार को पर्दे पर लगने से पहले ही हिट हो गई थी।
'टाइगर' भी नहीं तोड़ सका था रिकॉर्ड
वैसे बता दें कि इस साल सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उम्मीद जगाई थी कि यह फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी। लेकिन ऐसा हो न सका। अपराध और रोमांच पर आधारित फिल्म तलाश, 'थ्री इडियट्स' के बाद आमिर की पहली फिल्म है। फिल्म की निर्देशक रीमा कागती हैं। इसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी हैं।

100 करोड़ क्लब की पहली सदस्य थी आमिर की 'गजनी'
25 दिसम्बर 2008 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी 'गजनी' और ऐसी चली की बस इतिहास बन गई। आमिर की फिल्म 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ रुपये छापे थे। 'गजनी' में आमिर खान के उस भूलने के अंदाज को आज भी लोग नहीं भूले हैं। आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' ने तो देश क्या, विदेशों में भी जमकर नोट कमाए और 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।

नजरें ‘तलाश’ पर
खबरें हैं कि आमिर की फिल्म तलाश ने पहले ही दिन करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आमिर की ‘तलाश’ को लेकर तो अब यह कहा जाने लगा है कि यह फिल्म भी 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है। लेकिन देखना यह है कि बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे कमाऊदार फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (कमाई 210 करोड़ से ज्यादा) का रिकॉर्ड आमिर खान की ही तलाश तोड़ पाती है या नहीं!

जिस तरह मल्टीप्लैक्स मालिकों और दर्शकों में फिल्म तलाश को लेकर उत्साह दिख रहा था, और जिस तरह की फिल्म को ओपनिंग मिली है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म धमाल मचानेवाली है। अब ऐसे में सवाल यह उठने लगे हैं कि बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे कमाऊदार फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (कमाई 210 करोड़ से ज्यादा) का रिकॉर्ड क्या खुद आमिर ही तोड़नेवाले हैं?



Aishwarya Rai Bachchan and her ex-flame Salman Khan was at the same place at the same time but by God’s grace, they did not cross path. Both Ash and Sallu were at the Mehboob Studios in Bandra for their individual commitments but fortunately they did not bump into each other.
Aishwarya Rai Bachchan was at the Mehboob studio for the shooting of a hair product she endorses while Salman Khan was there interacting with media for his upcoming film, ‘Dabangg 2’.

Says an onlooker, “Aishwarya arrived at Mehboob Studios around 12.30 pm and proceeded to stage No 3 for the shoot. Salman arrived by 4 pm and was at stage No 1. While Aishwarya left the venue at 7 pm, Salman was there till late night.”

Adds the source, “As the security folk were strict, no one could take Aishwarya’s entry and exit snapshots. Even though a lot of media folk were present for the Salman event, Ash made a quiet exit.”

When any lover ends their relationship and they happen to meet at various events then situation obviously turns odd. Neither of them wants to cross each other’s path. They always try to avoid one another but situation compel them to bump into each other.

The same thing happened with Aishwarya and Salman. They were once lovers and they broke-up dramatically. But situation brings them together again and again. Today their paths are different. Both Ash and Sallu have moved on in life. Aishwarya married to Abhishek and blessed with a baby girl who turned one recently and Salman went much ahead in his career. He is the box-office king and registered in his name one after another blockbuster.Both are happy and content in their life.


दबंग सलमान खान इंटरव्यू के दौरान वाकई बहुत दबंगई दिखाते हैं। उनसे शादी वाला सवाल पूछना जितना मुश्किल है, वह उसका उतना ही मुश्किल जवाब देते हैं। इसके अलावा, उन्होंने हमें बताया कि 'दबंग-2' में कितनी कमाई करना चाहते हैं-


'दबंग' वन में चुलबुल पांडे की कहानी की हैपी एंडिंग हो गई थी। अब 'दबंग-2' में नया क्या होगा?
यह बात तो सही है कि दबंग में सारी चीजें लास्ट में ठीक हो गई थी, लेकिन इसी को हमने चैलेंज मानकर 'दबंग-2' शुरू कर दी। 'दबंग' वन में बहुत अडवांटेज थे। उसमें बहुत कुछ दिखाने का स्कोप था। दूसरे पार्ट में हीरो-हिरोइन की शादी हो गई है। हिरोइन प्रेगनेंट भी है। इमोशन को भुनाने के चांस बहुत कम थे। विलन को लेकर भी क्रिएटिव होना था। स्क्रिप्ट लेवल पर बहुत चैलेंज थे, लेकिन हमने इसमें इतनी मेहनत की ताकि लोगों को ऐसा न लगे कि ये सीन तो 'दबंग' वन में भी देख चुके हैं। चैलेंज यह भी था कि कहीं इतनी नई भी न बन जाए कि पहली मूवी से इसे कनेक्ट ही न कर पाएं।

तो क्या नया है?
चैलेंज यह था कि या तो मैं इसे बॉन्ड फिल्मों की तरह बनाता, जिसमें कैरेक्टर वही होता है, कहानी चेंज हो जाती है। बॉलिवुड में ऐसा मुन्ना भाई कर चुके थे। दूसरा ऑप्शन यह था कि 'डाई हार्ड' या फिर 'रॉकी' जैसी फिल्म बनाता, जिसमें किरदार वही होता है। यहां मुश्किल यह थी कि हिरोइन शादीशुदा है और प्रेगनेंट भी। तो हमने इसमें शादीशुदा कपल का रोमांस दिखाया है। प्यार ऑफिशल हो जाता है शादी के बाद तो फिर खुलकर किया जा सकता है।

'दबंग' आपका ब्रैंड बन गया...
'दबंग' वन जब बन रही थी तो इसकी नेगेटिव पब्लिसिटी बहुत की थी। लोग कहने लगे थे 'दबंग' को कोई नहीं समझेगा। फिल्म रूरल बैकग्राउंड पर है। डूब जाएगी। आप फिल्म इंडस्ट्री को डुबो देंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट तीन चार बड़े प्रॉडक्शन हाउसों में घूम चुकी थी। फिर भी हमने ये रिस्क लिया। मेरे दोस्तों ने मुझे मना किया था कि ऐसा रिस्क मत लो। लेकिन बाद में प्रोमोज आए तो सबको पसंद आए। यह पहला सीक्वल है, जो मैं कर रहा हूं।

रूरल बैकग्राउंड के कारण यह 70-80 के दशक के जॉनर की लगती है।
ऐसा नहीं है। 70-80 के दशक की हिंदी फिल्मों के कैरेक्टर पवित्र होते थे। चुलबुल पांडे का कैरेक्टर आढ़ा-टेढा और ग्रे है। बहुत लंबे टाइम के बाद ऐसा पुलिस वाला आया है जो करप्ट भी है, लेकिन सबके दिल का हीरो भी है। इसलिए उस जॉनर से कंपेयर नहीं कर सकते।

'दबंग' वन का डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था। इसमें अरबाज हैं। क्या डिफरेंस रहा?
अरबाज मेरा भाई है, उससे मेरा कनेक्शन कमाल का है। कंफर्ट लेवल गजब का था। सीनियर डायरेक्टर के साथ काम करते हुए मुझे स्टेप डाउन करना पड़ता है। शूटिंग के दौरान सजेशन दूं और वो स्माइल कर दे या चुप रह जाए तो मुझे ऑकवर्ड लगता। जूनियर के साथ भी संभलकर रहना पड़ता कि कहीं यह न लगे कि जूनियर को दबा रहा है। लेकिन भाई के साथ ऐसी प्रॉब्लम नहीं है। उसके साथ अलग तरह के झगड़े होते हैं, लेकिन हम गले मिल कर सब ठीक कर लेते थे। इस फिल्म में खूब कपड़े फटे। लड़ते थे तो फिर डैड के पास जाते थे। वो उसकी तरफदारी करते थे जो सही होता था। कभी-कभी तीसरा व्यू देते थे तो और पंगा हो जाता था। लेकिन सब कुछ आखिर फिल्म की बेहतरी के लिए ही होता था। फिल्म के रिलीज होने के बाद अरबाज का कंपैरिजन अभिनव से जरूर होगा।

सलमान का हिट फॉर्म्युला क्या है?
सब वक्त की बात है। इसी सलमान ने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। उसके बाद हिट का दौर आया फिर फ्लॉप होती चली गईं। टाइम पर डिपेंड करता है। बस मैं थोड़ी मेहनत बढ़ा देता हूं। अब यह फैसला किया है कि यारी-दोस्ती में फिल्में नहीं करता, जिसमें मुझे मजा आए या जिसे मैं थिएटर पर देखने जाऊं वही फिल्म करता हूं।

आप अपने डांस स्टेप्स में कब तक एक्सपेरिंट करेंगे?
देखिए, रितिक रोशन बहुत अच्छा डांस करता है, लेकिन पूरा हिंदुस्तान उनके स्टेप्स कॉपी नहीं कर सकता। मेरे सिंपल स्टेप्स होते हैं जो बुजुर्ग से लेकर बच्चा भी कर सकता है। कमर या कॉलर पकड़कर, बेल्ट पकड़कर कोई भी डांस कर लेता है। लेकिन अब लगता है कि ये भी बहुत हो चुका है। अब कुछ और एक्सपेरिमेंट जरूर करूंगा।

'दबंग' की कितनी और सीक्वल बनाएंगे?
'दबंग-3' की स्क्रिप्ट 70 पर्सेंट तैयार है, लेकिन आपको बता दूं कि वह 'दबंग' का सीक्वल नहीं, प्रीक्वल होगा। उसमें यह दिखाया जाएगा कि चुलबुल कैसा बड़ा हुआ, पुलिसवाला कैसे बना। हालांकि उसके लिए 'दबंग-2' का चलना जरूरी है। यह चलेगी तभी आगे कदम बढ़ाऊंगा।

कितना टारगेट है, 200-300 करोड़?
जब भी फिल्म बनती है तो टेबल पर लॉस ही होता था। सिर्फ 'दबंग' में सोहेल ने 5 करोड़ के आसपास कमाए थे। सच कहूं तो 200-300 करोड़ हमने कभी नहीं देखे। जिस दिन से कॉस्ट नहीं निकाल सकूंगा या लॉस होना शुरू हो जाएगा, उस दिन मैं इंडस्ट्री से हट जाऊंगा। यह चिंता रहती है कि कॉस्ट ऑफ प्रॉडक्शन निकल जाए।

आप बीइंग ह्यूमन के अलावा अपना और भी ढेर सारा काम बढ़ाते जा रहे हैं। यह विरासत कौन संभालेगा?
आप घूम फिरकर यही पूछना चाहते हो कि मेरा बच्चा कब आएगा या मेरी शादी कब होगी। तो यह सुन लीजिए कि विरासत तो मेरा बच्चा ही आगे बढ़ाएगा। वह आएगा। जब भी आएगा तो वही काम संभालेगा। वैसे अरहान, निर्वाण और युवान भी मेरे बच्चे जैसे ही हैं।

हाल ही में चर्चा थी कि जब तक है जान के प्रीमियर के दौरान आपका शाहरुख खान से पैच अप हो गया।
यह अफवाह है और मैंने भी सुनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पैच अप की कोई पॉसिबिलिटी है?
होने को तो कुछ भी हो सकता है।


अब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ कुछ बोलें या नहीं, लेकिन उनकी मूवी डेट्स बहुत कुछ बोलती हैं। पिछले दिनों वे दोनों साथ में 'स्काईफॉल' देखने गए थे, तो हाल ही में साथ में 'लाइफ ऑफ पाइ' इंजॉय करते दिखे। हालांकि, कैट के साथ अपनी इस मूवी आउटिंग के लिए रणबीर ने सीक्रेसी बहुत रखी थी, लेकिन बात लोगों तक पहुंच ही गई।

दरअसल, इन दोनों ऐक्टर्स ने शाम 5.30 बजे के शो का प्लान बनाया। भीड़ को अवॉइड करने के लिए वे 10 मिनट लेट पहुंचे और इंटरवल में भी अपनी सीट पर बैठे रहे। फिर भी उनके मूवी देखने की बात लीक हो ही गई। जैसे ही रणबीर को इसकी भनक लगी, तो मूवी खत्म होने के 5 मिनट पहले ही वह कैट के साथ मेन एग्ज़िट की बजाय दूसरे एग्ज़िट से खिसक लिए।

वहां मौजूद एक सूत्र ने बताया कि रणबीर ने अपना दिमाग लड़ाया और भीड़ इकट्ठी होने से पहले ही कैट को लेकर वहां से निकल लिए। उनकी टाइमिंग वाकई जबर्दस्त रही।

अब यह चुस्ती तो रणबीर को दिखानी ही थी, आखिर यह उनकी 'जान' का सवाल जो था!


सुपर हॉट और खूबसूरत कैटरीना कैफ की एक झलक पाने के लिए ही लाखों लोग दीवाने हैं, लेकिन एक युवा ऐसा भी है जिसने कैटरीना से रूबरू मिलने पर भी उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं दी। जी हां, लंदन ओलम्पिक में कांस्य मैडल पाने वाले भारतीय पहलवान योगश्वर दत्त ने एक समारोह के दौरान कैटरीना से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दर्शाई।


यही नहीं इस ओलिंपिक मेडल विजेता ने कैटरीना को लेकर जो कहा उससे कैटरीना खिसिया गईं। दरअसल बॉलीवुड और टेलीविजन के मिले-जुले एक अवॉर्ड फंक्शन में ओलिंपिक मेडल विजेताओं का भी सम्मान किया गया। अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर कैटरीना को बुलाया गया।

जब योगेश्वर को कैटरीना ने अवॉर्ड दिया तो स्टेज एंकर आयुष्मान खुराना ने योगेश्वर से पूछा कि कैटरीना से अवॉर्ड लेने पर आपको कैसा महसूस हो रहा है? इस पर योगेश्वर ने जो जवाब दिया, उसे सुन हमेशा बोलने वाले आयुष्मान की बोलती तो बंद हो ही गई, कैटरीना भी झेंप कर इधर-उधर देखने लगीं।

योगेश्वर ने कहा कि हमारे लिए खेल और मेडल जरूरी है, न कि किसके हाथों मिला। योगेश्वर ने जाते-जाते फिर से यही बात दोहराई। कैटरीना ने इस पर कुछ कहा तो नहीं, लेकिन वह सिटपिटाते हुए मुस्कान के साथ स्टेज से नीचे उतर गईं।